Ladakh : Leh में दो दिवसीय annual 'Spituk Gustor' festival, हजारों लोग पहुंचे स्पितुक मठ | oneindia

2020-01-23 1

Today is the last day of the two-day Spituk Gustor Festival at Leh's famous Spituk Monastery ... Thousands of people attend this event every year. Today is the second and last day of this program. Thousands of people visited the Spituk monastery on the last day of the festival. Let us know that Spituk Math is a very famous monastery. People come from far and wide. Spituk Gustor Festival is an annual winter festival in Ladakh. This is the perfect opportunity to make you happy in the harsh winter. Gustor in the local language means '29th day sacrifice' and is a traditional ritual for the monasteries of Geluk-Pa, a reformer of Tibetan Buddhism.

लेह के प्रसिद्ध स्पितुक मठ में दो दिवसीय स्पितुक गुस्टर फेस्टिवल का आज अंतिम दिन है...हर साल होने वाले इस कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल होते हैं। आज इस कार्यक्रम का दूसरा और अंतिम दिन है। उत्सव के अंतिम दिन हजारों लोगों ने स्पितुक मठ का चक्कर लगाया। बता दें कि स्पितुक मठ काफी प्रसिद्ध मठ है। यहां दूर-दूर से लोग आते हैं। स्पितुक गुस्टर फेस्टिवल लद्दाख में एक वार्षिक शीतकालीन उत्सव है। यह कठोर सर्दियों में आपको खुश करने का सही अवसर है। स्थानीय भाषा में गुस्टोर का अर्थ है '29 वें दिन का बलिदान' और तिब्बती बौद्ध धर्म के सुधारक गेलुक-पा के मठों के मठों के लिए एक पारंपरिक अनुष्ठान है।

#Ladakh #Leh #SpitukGustor

Videos similaires